BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: तीन खिलाड़ी जिनको KKR मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकते थे

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में शानदार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के ऊपर काफी निवेश किया। बता दें कि, वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि इसके बावजूद कोलकाता टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2025 की नीलामी में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी बोली लगाकर वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर के आधी रकम में अपनी टीम में शामिल कर सकती थी। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- फिल साल्ट

Phil Salt (Pic Source-X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। फिल साल्ट का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में धमाकेदार रहा था और उन्होंने 12 मैच में 182 के स्ट्राइक रेट से कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 435 रन बनाए थे।

लेकिन कोलकाता टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया। फिल साल्ट के पास यह काबिलियत है कि वो पॉवरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को धाकड़ शुरुआत दिला सकते हैं। वेंकटेश की जगह फ्रेंचाइजी को फिल साल्ट को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था।

2- ईशान किशन

Ishan Kishan (Photo Source: Getty Images)

ईशान किशन भी आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि किशन के ऊपर वेंकटेश अय्यर से कम की बोली लगी।

ईशान किशन आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक है और वो विकेटकीपिंग से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। वेंकटेश अय्यर के साथ अच्छी बात यह है कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

3- मार्को जानसेन

Marco Jansen and Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)

मार्को जानसेन दक्षिण अफ्रीका के इस समय के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। उनको पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। मार्को जानसेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला था।

इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है लेकिन 2025 सीजन में वो नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते थे जबकि रसेल नंबर 5 और मार्को जानसेन नंबर 6 पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते थे। अगर कोलकाता ने वेंकटेश की जगह किशन और मार्को जानसेन को अपनी टीम में शामिल किया होता तो भी उनके पास 5.50 करोड़ रुपए बचें होते।

Exit mobile version