BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: जानें कौन है Gurnoor Brar? वे बातें जो आपको इस सनसनीखेज गेंदबाज के बारे में जानने की जरूरत है?

Gurnoor Brar (Image Credit- Twitter X)

Know Who is Gurnoor Brar: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन जारी है। पहले दिन की तरह आज भी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बहाया।

हालांकि, एक बार की चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से बिडिंग वाॅर जीतते हुए, पंजाब के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज गुरनूर बरार (Gurnoor Brar) को अपने साथ जोड़ लिया है। जीटी ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में 1.30 करोड़ रुपए देकर शामिल किया।

24 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा था। हालांकि, उस सीजन उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। मुकाबले में उन्हें बिना कोई विकेट मिले तीन ओवर में 42 खर्चने पड़े थे।

हालांकि, इसके बाद 6 फीट 6 इंच के इस तेज गेंदबाज को अपनी कद-काठी का क्रिकेट में काफी फायदा मिला है। अपनी हिट द डैक बाॅलिंग से खिलाड़ी ने शेर-ए-पंजाब टी20 लीग में खेले गए 11 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके अलावा बरार ने हाल ही में सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले, चेपॉक नेट पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी और उनमें से कुछ को अपनी गति और उछाल से असहज महसूस कराया था। वह कैंप में शामिल हुए क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट किसी ऐसे गेंदबाज को चाहता था, जो उनके बल्लेबाजों को बांग्लादेश के लंबे तेज गेंदबाज नाहिद राणा के साथ मुकाबले से पहले सही तरह की प्रैक्टिस करा सके।

GT के साथ नेट बाॅलर के रूप में काम कर चुके हैं गुरनूर

साथ ही बता दें कि बरार इससे पहले गुजरात टाइटंस के साथ नेट बाॅलर के रूप में काम कर चुके हैं। हालांकि, अब वह टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा आदि के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब के लिए रणजी सीजन 2024-25 में खिलाड़ी ने खेले गए पांच मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं।

खैर, देखने लायक बात होगी कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइंटस के लिए वह आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

Exit mobile version