BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा और रोहित शर्मा को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है: मोहम्मद कैफ

Tilak Verma And Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस पूरी तरह से तैयार है। 24 और 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में आयोजित किया गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

हाल ही में मोहम्मद कैफ ने मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI को लेकर अपना पक्ष रखा। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को करते हुए देखी जा सकती है जबकि विल जैक्स के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘विल जैक्स को नीचे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। मैं तिलक वर्मा और रोहित शर्मा को इस बार ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलने उतरेंगे क्योंकि उन्हें हमेशा ही इसी क्रम में खेलते हुए देखा गया है। हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उसके बाद आप विल जैक्स को देखेंगे। टीम में नमन धीर भी है। रॉबिन मिंज भी धाकड़ युवा बल्लेबाज है।’

टीम का गेंदबाजी लाइनअप भी काफी मजबूत है: मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने इसके बाद मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक मुंबई इंडियंस के पास आगामी सीजन में काफी अच्छे गेंदबाज है और उनका बोलिंग यूनिट धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकता है।

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘एक या दो खिलाड़ियों को हटाकर सभी मैच विनर है। टीम का गेंदबाजी लाइनअप भी काफी अच्छा है। दीपक चाहर काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने चेन्नई की ओर से हमेशा ही बेहतरीन गेंदबाजी की है। इसके बाद आप ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को साथ में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी कर सकते हैं। मुंबई टीम के लिए उनका स्पिन गेंदबाजी अटैक कमजोरी है। हालांकि मिचेल सैंटनर के रहने से यह पक्ष भी थोड़ा मजबूत हो गया है। कागज में मुंबई इंडियंस काफी मजबूत टीम है।’

Exit mobile version