Robin Minz (Image Credit- Twitter X)
IPL 2024 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में आयोजित हुआ। बता दें कि इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगी, लेकिन 72 खिलाड़ी ही बिक पाए।
बता दें कि 72 खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ियों के साथ घरेलू खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। तो वहीं इन घरेलू खिलाड़ियों में शामिल हैं पहले आदिवासी खिलाड़ी राॅबिन मिंज (Robin Minz), जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
बता दें 20 लाख के बेस प्राइस वाले राॅबिन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मारी। आइए जानते हैं कौन हैं राॅबिन मिंज जो आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरने के लिए एकदम तैयार हैं-
जाने कौन हैं Robin Minz
राॅबिन मिंज के बारे में आपको जानकारी दें तो 21 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलता है। मिंज झारखंड के गुमला जिले के एक आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही आपको बता दें कि राॅबिन साल 2023 में मुंबई इंडियंस द्वारा यूके में आयोजित हुए एक इंटरनेशनल कैंप में भी चुने गए थे।
इसके अलावा वह मिडिल ऑर्डर में अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 के एक माॅक ऑक्शन में राॅबिन उथप्पा ने बाएं हाथ का कीरोन पोलार्ड बताया था। हालांकि, अभी उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में कदम नहीं रखा है, लेकिन क्लब क्रिकेट में वह 140 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके अलावा इस साल उड़ीसा के एक टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 35 गेंदों में 73* रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी।
न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार राॅबिन मिंज झारखंड की अंडर 19 और अंडर 25 टीम में भी शामिल किए जा चुके हैं। तो वहीं इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था, लेकिन मिंज सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के ट्रायल में ही भाग ले पाए, लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।
तो वहीं अब वह आगामी आईपीएल सीजन में एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के लिए एकदम तैयार है। खैर, देखने लायक बात होगी कि मिंज अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?