Virat Kohli & Dinesh Karthik (Photo Source: IPL Official Website)
IPL 2024, RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का 6वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। विराट कोहली की 77 रनों की शानदार पारी और दिनेश कार्तिक की नाबाद 28 रन की पारी के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 4 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया, और 4 विकेट से जीत दर्ज की।
RCB vs PBKS: सिराज, मैक्सवेल, और यश दयाल ने की शानदार गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पंजाब किंग्स को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा था। जॉनी बेयरस्टो खराब शॉट खेलकर सिराज की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे थे। जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों में मात्र 8 रन बना पाए। शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के बीच की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 9वें ओर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन की पारी खेली। जिसके बाद लियम लिविंगस्टोन (17) 12वें ओवर में अल्जारी जोसेफ के खिलाफ आउट हो गए। शिखर धवन ने 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली।
शिखर धवन 13वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ आउट हुए थे। सैम करन (23), जितेश शर्मा (27) और शशांक सिंह (21) ने अहम योगदान दिया। यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिया था।
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
RCB vs PBKS, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को खराब शुरूआत मिली थी। फाफ डु प्लेसिस तीसरे ही ओवर में 7 गेंदों में 3 रन बनाकर कगिसो रबाडा के खिलाफ आउट हो गए। जिसके बाद कैमरून ग्रीन (3), रजत पाटिदार (18) और ग्लेन मैक्सवेल (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को रन चेज की ओर ले जा रहे थे। लेकिन 16वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ आउट हो गए। विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। जिसके बाद अगले ही ओवर में अनुज रावत सैम करन की गेंद पर LBW आउट हो गए। जिसके बाद सारी जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के ऊपर थी।
दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 गेंदों की नाबाद पारी खेल टीम को 4 गेंदें शेष रहते हुए जीत दिलाई। वहीं माहिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों में 17 रनों की नाबाद पारी खेली। दिनेश कार्तिक और माहिपाल लोमरोर के बीच 48 रनों की मैच विनिंग साझेदारी भी हुई। पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं सैम करन और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-
#dineshkarthik #RCB #RCBvsPBKS #IPL pic.twitter.com/nKrcubqyak
— 🅰🅳🅰🆅_🅼🅴🅼🅴🅿🅰🅶🅴 🖤 (@AdavMemepage) March 25, 2024
Virat bhai dk sir and lomror are the main reason for wining and bowlers are also fire #RCBvsPBKS #ViratKohli #DK
— RISHU (@Dhaundiyal96270) March 25, 2024
लाल फूल, नीला फूल..,
कार्तिक भाई ब्यूटीफुल..!#DineshKartik #HarshalPatel #ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS #Arshdeep_Singh #दिनेश_कार्तिक #Finisher #Old_is_Gold pic.twitter.com/V3XId32LGW— डॉ. वीर्य सम्हालकर (@BulBul_Rider) March 25, 2024
DINESH KARTHIK – THE FINISHER. 🫡#RCBvsPBKSpic.twitter.com/yHPCTusmfy
— N E O 🌟 (@NeoIsRude) March 25, 2024