BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: VIDEO: Dinesh Karthik के इस शॉट पर Virat Kohli का ये रिएक्शन देखने लायक था बॉस

IPL 2024: VIDEO: Dinesh Karthik के इस शॉट पर Virat Kohli का ये रिएक्शन देखने लायक था बॉस

IPL 2024: VIDEO: Dinesh Karthik के इस शॉट पर Virat Kohli का ये रिएक्शन देखने लायक था बॉस

Virat Kohli & Dinesh Karthik (Photo Source X)

25 मार्च को IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। RCB की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान VK यानी विराट कोहली और DK यानी दिनेश कार्तिक का रहा। विराट ने जहां इस मैच में 77 रनों की पारी खेली तो वहीं अंत में दिनेश कार्तिक ने 280 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।

दरअसल इस मैच के आखिरी ओवर में RCB को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। तब दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा शानदार छक्का लगाया, जिसे देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अर्शदीप सिंह की बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी पर एक स्कूप शॉट खेला और गेंद को फाइन-लेग एरिया के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजा।

Dinesh Karthik के शॉट पर Virat Kohli का ये रिएक्शन हुआ वायरल

उनके इस शॉट को देखकर विराट कोहली खुद हैरान रह गए। विराट उस वक्त ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे, इस गेंद से ठीक पहले विराट के चेहरे पर टेंशन नजर आ रही थी। लेकिन जैसे ही कार्तिक छक्का लगाया, विराट का रिएक्शन देखने लायक था। वो कुर्सी से उठकर जश्न मनाने लगे।

वो छक्का लगने के बाद अब RCB को पांच गेंदों में चार रनों की जरूरत थी, इसके बाद गेंदबाज ने अगली गेंद वाइड फेंकी और फिर टीम को पांच में से तीन रन की जरूरत थी। इसके बाद कार्तिक ने गेंद पर एक चौका लगाकर मैच को अपने अंदाज में फिनिश किया।

जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तब RCB को जीत के लिए चार ओवरों में 47 रनों की जरूरत थी, तब अनुभवी खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी फिनिशिंग क्षमता का प्रदर्शन किया और 10 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। RCB के अगले दो मुकाबले भी बेंगलुरु में ही हैं और ऐसे में टीम वहां भी इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Exit mobile version