Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मजबूत बैटिंग लाइनअप के लिए जाने जानी वाली SRH 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई, और RCB ने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी, लेकिन उसे बड़ा नहीं पाए। पारी के दौरान कोहली ने टी. नटराजन के खिलाफ एक शानदार छक्का जड़ा था, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Virat Kohli ने कुछ खास अंदाज में जड़ा छक्का
रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु की पारी का छठा ओवर टी. नटराजन ने डाला था। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने 130.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे की ओर शानदार पोज देते हुए छक्का जड़ा था। गेंद सीधा RCB के डगआउट में जाकर गिरी थी, जहां रजत पाटीदार ने कैच पकड़ा था।
यहां देखें विराट कोहली के छक्के का वो वीडियो-
Perfection every time we see this 👌#SRHvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema #ViratKohli pic.twitter.com/xsD8zF8XZn
— JioCinema (@JioCinema) April 25, 2024
रजत पाटीदार के विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु टीम दबाव में आ गई थी। विराट कोहली दबाव के चलते 15वें ओवर में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में जयदेव उनादकट की गेंद पर डीप square leg पर खड़े अब्दुल समद को कैच थमा बैठे थे।
कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 43 गेंदों 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली और सीजन में 400 रन पूरे किए। कोहली ऑरेंज कैप की ताजा सूची में 9 मैचों में 430 रनों के साथ पहले स्थान पर है।
कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 10वीं बार किसी एक सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पूरा किया है। वह आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।