Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: SRH vs PBKS: जाने मैच 69 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: SRH vs PBKS: जाने मैच 69 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। तो वहीं टूर्नामेंट का लीग का चरण का आखिरी डबल हैडर कल 19 मई को खेला जाएगा। इस डबल हैडर में पहला मुकाबला सनराइडर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।

हालांकि, हैदराबाद टीम ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है, तो वह इस मैच में जीत हासिल कर, SRH जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस मैच में को जीतकर टूर्नामेंट को वह एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

सनराइडर्स हैदराबाद (SRH)

जारी टूर्नामेंट में हैदराबाद टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम तीसरी टीम बनी थी, जिसने जारी सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हैदराबाद ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 7 में जीत हासिल की है, तो 5 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। तो वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद यह मैच जीतकर टाॅप टू की ओर अपने कदम बढ़ा सकती है।

सनराइडर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रैविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत, टी नटरराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वाॅशिंगटन सुंदर।

पंजाब किंग्स (PBKS)

जारी सीजन में पंजाब के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो टीम ने कुल 13 मैच खेले, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की तो 8 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा। टीम इस वक्त 10 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में पंजाब जीत हासिल कर, टूर्नामेंट को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर और कप्तान), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह, विदवत केविरप्पा।

इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, तनय थ्यागराजन, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।

আরো ताजा खबर

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर...