Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: SRH vs MI: मैच 9 के लिए संभावित प्लेइंग XI, RR रह सकती है unchanged, DC में हो सकते हैं बदलाव

IPL 2024: SRH vs MI: मैच 9 के लिए संभावित प्लेइंग XI, RR रह सकती है unchanged, DC में हो सकते हैं बदलाव

RR & DC (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 9वां मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। दोनों टीमों के पिछले मैच की प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ मैच में जीत मिली थी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच की बात करें तो वहां उनका सामना पंजाब किंग्स से हुआ था। उस मैच में दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को शुरुआत मिली थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। वहीं उनका मिडिल ऑर्डर भी कमजोर नजर आ रहा है। अगर अंत में अभिषेक पोरेल 10 गेंदों में 32 रन नहीं बनाते तो शायद दिल्ली की टीम 174 रन नहीं बना पाती।

वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली के तेज गेंदबाजों का हाल खराब ही रहा था। उस मैच में खलील अहमद ने दो विकेट जरूर लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने 43 रन लुटाए। वहीं गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा चोटिल हो गए और अगर वो इस मैच में नहीं खेलते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में दिल्ली को अपनी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए थोड़ा सोच विचार करना होगा।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पहले मैच में सभी डिपार्टमेंट में उनकी टीम सुस्सजित नजर आई थी। बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 82 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं अंत में रियान पराग (43) और ध्रुव जुरेल (20) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को 193 के स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नांद्रे बर्गर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने किफ़ायती गेंदबाजी और टीम को सफलतापूर्वक स्कोर को डिफेंड करने में मदद की। ऐसे में अधिक संभावना इस बात की है कि, संजू सेमसन की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरे।

IPL 2024: RR vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, झाय रिचर्डसन

আরো ताजा खबर

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर...