BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: SRH vs MI: मैच 7 के लिए संभावित प्लेइंग XI, दोनों टीमों में हो सकते हैं बड़े बदलाव

IPL 2024 SRH vs MI मैच 7 के लिए संभावित प्लेइंग XI दोनों टीमों में हो सकते हैं बड़े बदलाव

IPL 2024 SRH vs MI मैच 7 के लिए संभावित प्लेइंग XI दोनों टीमों में हो सकते हैं बड़े बदलाव

SRH vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का 8वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक एक-एक मुकाबले खेले हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। MI ने अपना पहला मुकाबला GT से खेला था जहां उन्हें छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं SRH का पहला मुकाबला KKR से हुआ था जहां उन्हें चार रनों से हार मिली थी।

ऐसे में अब दोनों टीमों की कोशिश यही रहेगी कि वो आने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर सके। अब इस मुकाबले से पहले सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आने वाले मुकाबले में दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करती है या नहीं क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने मुकाबले में करीबी हार मिली थी। इस वजह से वो अपने उस कॉम्बिनेशन के साथ कितना छेड़छाड़ करते हैं ये देखने लायक बात होगी।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो पहले मैच में उनके दो गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लिए थे तो वहीं गेराल्ड कोएट्जी ने दो विकेट अपने नाम किए थे। इन दोनों के अलावा अन्य सभी गेंदबाज बेअसर दिखे थे। तो ऐसे में शायद MI की टीम अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है।

वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा ने उस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था तो वहीं डेवाल्ड ब्रेविस और नमन धीर ने अच्छी पारी खेली थी। इन सबके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे थे। तो ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव फिट हो जाते हैं तो उनकी जगह किसी एक प्लेयर को बाहर जाना पड़ सकता है।

वहीं SRH की बात करें तो पहले मैच में उनके बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे। बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन और गेंदबाजी में टी नटराजन को छोड़ दें तो बाकी सभी प्लेयर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चूंकि वो पहला मैच था तो उसके आधार पर टीम इस मैच के लिए कितना बदलाव करती है ये देखने वाली बात होगी।

IPL 2024: SRH vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI मैच 7 के लिए

सनराइजर्स हैदराबाद: (SRH): मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट: नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स और अभिषेक शर्मा

मुंबई इंडियंस: (MI): रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नमन धीर, शम्स मुलानी

Exit mobile version