CSK & SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL 2024 में 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले गायकवाड़ की टीम ने RCB और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जहां उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि, दोनों टीमें आगामी मैच में अपने प्लेइंग XI में क्या बदलाव करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। हालंकि पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उनको हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन उस मैच में अंत में धोनी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह CSK के लिए बड़ा प्लस पॉइंट रहा। वहीं इस सीजन चेन्नई की गेंदबाजी भी काफी अच्छी नजर आ रही है। ऐसे में अगर कोई प्लेयर चोटिल न हुआ हो तो काफी हद तक यह संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI कोई बदलाव न करें।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad, SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनके लिए यह सीजन अभी तक ठीक-ठाक रहा है। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन काफी अच्छी रही है लेकिन कुछ मौकों पर उनके गेंदबाजों ने निराश किया है। मुंबई के खिलाफ मैच में SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन फिर अगले मैच में उनकी टीम 180 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी। ऐसे में पैट कमिंस आने वाले मैच में अपने प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
IPL 2024: SRH vs CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिचेल सेंटनर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इम्पैक्ट प्लेयर: नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव