BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: SRH बनाम CSK मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब चेन्नई के हाथ से फिसल गया मैच

IPL 2024: SRH बनाम CSK मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब चेन्नई के हाथ से फिसल गया मैच

IPL 2024: SRH बनाम CSK मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब चेन्नई के हाथ से फिसल गया मैच

CSK vs SRH (Image Credit- Twitter X)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 5 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 18वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच को हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद कमाल की बल्लेबाजी के बूते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

मुकाबले की बात की जाए तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। तो वहीं इसके बाद हैदराबाद ने इस टारगेट को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आइए डालते हैं इस मैच के उन तीन बड़े पाॅइंट्स, जब चेन्नई के हाथ से मैच फिसल गया:

1. CSK को नहीं मिली अच्छी शुरूआत

बता दें कि जब टाॅस हारकर सीएसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़, टीम को मजबूत शुरूआत देने में असफल रहे हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 25 रन जोड़े। रचिन 12 तो गायकवाड़ 26 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

2. हैदराबाद की तेज गेंदबाजी में दिखा दम

मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर जो पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, उसने उनके तेज गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। मैच में कमिंस समेत सभी तेज गेंदबाजों (नटराजन को छोड़कर) ने 8 से कम की इकोनाॅमी से रन दिए और 4 विकेट बड़े विकेट भी निकाले।

3. पावरप्ले में SRH ने की ताबड़तोड़ शुरूआत

मैच में सीएसके ने SRH के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं जब SRH के बल्लेबाज इस टारगेट का पीछा करने उतरे तो उन्होंने टीम को पावरप्ले में एक मजबूत शुरूआत दी, जिससे टीम शुरू से ही मुकाबले में आगे हो गई।

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, तो टीम ने पावरप्ले में कुल 75 रन ठोके। इन रनों को बनाने के बाद ही चेन्नई मैच में हैदराबाद से काफी पिछड़ चुकी थी। क्योंकि इस समय हैदराबाद ने गेंद और रनों के अंतर को तकरीबन बराबरी पर ला दिया था।

Exit mobile version