BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: ‘SRH ने बल्लेबाजी अच्छी की, लेकिन MI ने खराब गेंदबाजी नहीं की’ – आखिर कहना क्या चाहते हैं हार्दिक? पांड्या ने बताया हार का असली कारण

IPL 2024: ‘SRH ने बल्लेबाजी अच्छी की, लेकिन MI ने खराब गेंदबाजी नहीं की’ – आखिर कहना क्या चाहते हैं हार्दिक? पांड्या ने बताया हार का असली कारण

IPL 2024: ‘SRH ने बल्लेबाजी अच्छी की, लेकिन MI ने खराब गेंदबाजी नहीं की’ – आखिर कहना क्या चाहते हैं हार्दिक? पांड्या ने बताया हार का असली कारण

Hardik Pandya. (Image Source: IPL-BCCI)

Indian Premier League 2024: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जारी आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में 31 रनों की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है।

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह को छोड़कर MI के सभी गेंदबाजों ने प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन लुटाए, जबकि आईपीएल में डेब्यू करने वाले 17 वर्षीय क्वेना मफाका ने अपने चार ओवरों में 66 रन बहाए, जिसके बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 27 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में कुल 553 रन बने और केवल आठ विकेट गिरे, जिसके पांच विकेट MI के हैं।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी:  Hardik Pandya

जिस पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि MI के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पिच बल्लेबाजों की काफी ज्यादा मदद कर रही थी। MI के कप्तान ने आगे शानदार बल्लेबाजी के लिए SRH की तारीफ भी की और कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम को कुछ चीजों पर काम करना है, जिसके बाद वे जीत की पटरी पर लौट आएंगे।

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “विकेट अच्छा था, लेकिन 277 रन बहुत ज्यादा हैं, आप चाहे कितनी भी अच्छी या बुरी गेंदबाजी करें, अगर विरोधी टीम 277 रन बना पाए हैं, तो इसका मतलब है कि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। आज का दिन हमारे लिए मुश्किल था। इस मैच 550+ रन बने इसलिए विकेट से बल्लेबाजों को मदद मिल रही थी।”

‘हम जीत की पटरी पर लौट आएंगे’

MI कप्तान ने आगे कहा, “हम कुछ अलग चीजें आजमा सकते थे, लेकिन हमारे पास युवा गेंदबाजी अटैक है और मैंने आज जो देखा, वह मुझे अच्छा लगा कि सभी ने आगे आकर जिम्मेदारी ली। अगर गेंद इतनी ज्यादा भीड़ में जाती है, तो इधर-उधर भागना और समय पर ओवर पूरा करना निश्चित रूप से अलग चीज है। तिलक वर्मन, रोहित शर्मा, ईशान किशन सहित सभी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। बस कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें सही करने की जरूरत है, और हम पटरी पर लौट आएंगे।”

Exit mobile version