Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)
SRH vs MI, Rohit Sharma Seen Guiding Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो टीम पर उलटा पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बुरी तरह से पिटते हुए नजर आ रहे हैं। पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 81 रन बोर्ड पर लगाए। इस बीच मैच के दौरान कुछ समय ऐसा लगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी कर रहे हैं।
हैदराबाद के खिलाफ मैच में कैप्टन मोड में दिखे Rohit Sharma
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या का पूरा सहयोग देते हुए नजर आए। रोहित शर्मा गेंदबाजों के साथ लगातार बातचीत कर रहे है, और हार्दिक पांड्या भी रोहित शर्मा से चीजों को लेकर चर्चा करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हैदराबाद की पारी के एक ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग करने के लिए भी भेजा था।
Rohit Sharma sent hardik pandya on the boundary line 😭😭🔥
This is peak cinema 😭😭🔥🔥https://t.co/lR9uJNp4IW
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) March 27, 2024
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। आपको बता दें पारी के दूसरे ही ओवर में टिम डेविड ने ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया था, जो मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ा। ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने भी मुंबई के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक ठोका। अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी है। अभिषेक शर्मा 11वें ओवर में पीयूष चावला के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।