6 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया।
मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बन पाया। गेंदबाजी में बात की जाए तो टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर्स में गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 102 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। यही नहीं तिलक वर्मा ने 37* रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 143* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक है और वो आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं।
1- अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अपनी लय पूरी तरह से खो चुके हैं
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले हाफ में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। जहां एक तरफ हेड ने अभी तक 10 पारी में 444 रन बनाए हैं वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 पारी में 326 रन जड़े हैं।
हालांकि, हालिया मुकाबलों में यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी लय पूरी तरह से खो चुके हैं। पिछली चार पारी में हेड ने 1 रन, 13 रन, 58 रन और 48 रन बनाए है, वहीं अभिषेक शर्मा ने भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। इन दोनों बल्लेबाजों को एक बार फिर से आईपीएल के इस सीजन में अपनी छाप छोड़नी होगी।
2- लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया है काफी खराब प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन चेज करते हुए निराशाजनक रहा है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चेज करते हुए वो बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन से मैच गवा दिया था। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अपने घर में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद वो पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।
3- स्पिनर्स की काफी कमी खल रही है हैदराबाद को
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन स्पिनर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टी नटराजन ने 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 11 मैच में 13 विकेट झटके हैं।
टीम के पास मयंक मारकंडे भी हैं लेकिन उन्होंने 7 मैच में सिर्फ आठ ही विकेट हासिल किए हैं। शाहबाज अहमद के नाम 11 मैच में तीन विकेट है। सनराइजर्स ने वाशिंगटन सुंदर को भी इस सीजन में मौका दिया था लेकिन वो भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है।