Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter X)
IPL 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। तो वहीं टूर्नामेंट के लीग का चरण का आखिरी मैच कल 19 मई को राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच खेला जाएगा।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। हालांकि, अगर राजस्थान को पाॅइंट्स टेबल में पहले या दूसरे नंबर पर फिनिश करना है तो इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है।
राजस्थान राॅयल्स (RR)
जारी सीजन में राजस्थान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने खेले गए पहले 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की थी। टीम इस वक्त 16 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, राजस्थान का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में ठीक-ठाक नहीं रहा है।
राजस्थान को पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं जब वह केकेआर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वह जीत की लय को फिर से हासिल करना चाहेगी, क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है कि क्वालिफायर 1 इन दोनों टीमों के बीच ही खेला जाए।
राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, टाॅम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, राॅवमैन पाॅवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: तनुष कोटियान, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनावन फरेरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
जारी सीजन में केकेआर के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। केकेआर ने खेले गए 13 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, तो 5 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। राजस्थान के खिलाफ केकेआर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है, क्योंकि इस बात की पूरी संभावना है पहला क्वालिफायर वे राजस्थान के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: रहमनुल्लाग गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगरिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकुल राॅय, मनीष पांडे, साकिब हुसैन, हर्षित राणा।