Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024 Recap: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने से लेकर KKR के खिताब जीतने तक, जानें 17वें सीजन की पूरी कहानी

IPL 2024 Recap RCB के प्लेऑफ में पहुंचने से लेकर KKR के खिताब जीतने तक जानें 17वें सीजन की पूरी कहानी

KKR (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब बस एक दिन का वक्त बाकी है। इस सीजन में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज राउंड में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद नॉकआउट और फिर 25 मई को फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात देकर अपने तीसरे खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन यह सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कमबैक को लेकर भी जाना जाता है।

आरसीबी को लीग स्टेज राउंड में लगातार छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर आखिरी 6 मैच जीतकर टीम शान से प्लेऑफ में पहुंची थी। टीम ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से शिकस्त दी थी। आइए आपको आईपीएल 2024 सीजन की पूरी कहानी बताते हैं-

IPL 2024: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैचों में जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद (14 मैच, 8 जीत) 17 अंकों के साथ दूसरे, राजस्थान रॉयल्स (14 मैच, 8 जीत) 17 अंकों के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 मैच, 7 जीत) 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था।

क्वालीफायर-1 मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज कर केकेआर ने फाइनल में जगह बनाई थी। एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी 4 विकेट से हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। जिसमें हैदराबाद ने 36 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

IPL 2024: फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी

आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को चेपॉक के एम ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हैदराबाद को 18.3 ओवरों में 113 रन पर रोक दिया। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे। कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 114 रन के लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।

IPL 2024 में किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप का खिताब

आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 741 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीता था। जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था।

আরো ताजा खबर

ऋषभ पंत पर भारी पड़ा बड़बोलापन, पंजाब किंग्स ने किया इस खिलाड़ी को पुराने बयान के लिए Troll

(Image Credit-Instagram)ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं जा रहा है, ना वो कप्तानी में कमाल कर पा रहे हैं और ना ही उनका...

Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच, जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश

(Image Credit-Instagram) IPL 2025 के मुकाबलों में कई गजब के नजारे देखने को मिल रहे हैं, हर मैच से कोई ना कोई एक वीडियो जरूर वायरल होता है। ऐसा ही...

हार के बाद ऋषभ पंत की लगी क्लास, कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए झक्कास

(Image Credit-Instagram) ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम खास कमाल नहीं कर पा रही है, वहीं पंत भी लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। 27 करोड़...

IPL 2025: KKR vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter) IPL 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।...