
KKR (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब बस एक दिन का वक्त बाकी है। इस सीजन में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज राउंड में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद नॉकआउट और फिर 25 मई को फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात देकर अपने तीसरे खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन यह सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कमबैक को लेकर भी जाना जाता है।
आरसीबी को लीग स्टेज राउंड में लगातार छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर आखिरी 6 मैच जीतकर टीम शान से प्लेऑफ में पहुंची थी। टीम ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से शिकस्त दी थी। आइए आपको आईपीएल 2024 सीजन की पूरी कहानी बताते हैं-
IPL 2024: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैचों में जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद (14 मैच, 8 जीत) 17 अंकों के साथ दूसरे, राजस्थान रॉयल्स (14 मैच, 8 जीत) 17 अंकों के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 मैच, 7 जीत) 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था।
क्वालीफायर-1 मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज कर केकेआर ने फाइनल में जगह बनाई थी। एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी 4 विकेट से हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। जिसमें हैदराबाद ने 36 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
IPL 2024: फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी
आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को चेपॉक के एम ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने हैदराबाद को 18.3 ओवरों में 113 रन पर रोक दिया। आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे। कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 114 रन के लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली थी।
IPL 2024 में किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप का खिताब
आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 741 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीता था। जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था।