Chinnaswamy Stadium. (Photo Source: Twitter)
IPL 2024 का 10वां मुकाबला खेला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि ये मैच RCB के होमग्राउंड पर खेला जाएगा ऐसे में उम्मीद यही कि हजारों की संख्यां में फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे। फैंस चाहेंगे कि, वो चाहेंगे कि बिना किसी रूकावट के उन्हें पूरा मैच देखने को मिले। इसी बीच आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान बेंगलुरु का पिच और मौसम कैसा रहेगा।
IPL 2024: RCB vs KKR: बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां पर बल्लेबाज रनों की बरसात करते हैं। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं है। हालांकि बाद में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं। आरसीबी के पास मयंक डागर और कर्ण शर्मा मौजूद हैं। वहीं KKR के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा हैं। ऐसे में यहां कोई भी कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करता है।
IPL 2024: RCB vs KKR: कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 32% आर्द्रता के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वेदर रिपोर्ट को देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि सभी क्रिकेट प्रेमीयों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा।
आईपीएल मैचों के लिए M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru के Stats और Records
इस मैदान पर अब तक 89 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा बार 48 बार जीत हासिल की है। जबकि चार मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 है।
मैच | 89 |
पहली बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 37 |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने जीता | 48 |
टॉस जीतने वाली टीम ने जीता | 47 |
टॉस हारने वाली टीम ने जीता | 37 |
मैच जिनका कोई नतीजा नहीं निकला | 4 |
सर्वाधिक टीम टोटल | 263/5 |
न्यूनतम टीम टोटल | 82 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 166 |
सर्वोच्च स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया गया | 213 |