Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: RCB vs CSK: जाने मैच 68 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024 RCB vs CSK जाने मैच 68 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद पहले तीन टीमें हैं जिन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। तो वहीं अब एक स्थान के लिए तकरीबन चार टीमों के बीच लड़ाई जारी है। इसी कड़ी में अब जारी सीजन का 68वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच होने जा रहा है।

बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)

जारी सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है, तो 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ वे इस समय छठे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, टीम ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है, इस वजह से सीएसके के खिलाफ उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा।

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजट पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

जारी सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खेले गए 13 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है, तो 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 14 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है। हालांकि, टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्थान राॅयल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी, इस वजह से वह आरसीबी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी।

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...