Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
आज यानी 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 62वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले आरसीबी के पूर्व कोच माइक हेसन ने दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में ऋषभ पंत हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में स्लो ओवर रेट की वजह से ऋषभ पंत को एक मैच से बैन किया गया है। माइक हेसन के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की कमी आगामी मैच में काफी खलेगी।
माइक हेसन ने जिओसिनेमा को बताया कि, ‘यह दोनों ही टीमों का आत्मविश्वास इस समय काफी ज्यादा है। आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है और दिल्ली कैपिटल्स ने भी पिछले चार में से तीन मुकाबले जीते है। यह दोनों ही टीमें काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है। हालांकि दिल्ली को ऋषभ पंत की कमी काफी खलेगी। मुझे लगता है कि यह उनके लिए काफी बड़ी बात होगी।
अक्षर पटेल दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। मुझे लगता है कि आरसीबी दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है। इस समय उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है और अपने होम ग्राउंड पर टीम अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेगी।’
दोनों ही टीमें आगामी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 12 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के 10 अंक हैं और आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टीम सातवें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने 12 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के 12 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।
बेंगलुरु के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और दिल्ली के खिलाफ वो जीत दर्ज जरूर करना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और आरसीबी के खिलाफ भी वो अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।