BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 Points Table: प्लेऑफ की रेस में अभी भी जिंदा है गुजरात टाइटंस, CSK को टॉप-4 में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम

IPL 2024 Points Table: प्लेऑफ की रेस में अभी भी जिंदा है गुजरात टाइटंस, CSK को टॉप-4 में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम

IPL 2024 Points Table: प्लेऑफ की रेस में अभी भी जिंदा है गुजरात टाइटंस, CSK को टॉप-4 में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम

GT vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से शिकस्त दी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। जीत के बाद दो पायदान की छलांग लगाकर GT 10 अंकों के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

गुजरात अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लीग स्टेज राउंड के आखिरी दो मुकाबले जीत कर टीम 14 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी यह निर्भर करेगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स हार के बाद अब भी 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, टीम को अपने आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरूरी है। जिसके बाद ही सीएसके 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच पाएगी।

पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स 16-16 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 12-12 अंकों के साथ पांचवें और छठे स्थान पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। ये तीनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस से बनी हुई है।

IPL 2024: GT vs CSK मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

नंबर टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 8 3 0 0 16 1.453
2 राजस्थान रॉयल्स 11 8 3 0 0 16 0.476
3 सनराइजर्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 0.406
4 चेन्नई सुपर किंग्स 12 6 6 0 0 12 0.491
5 दिल्ली कैपिटल्स 12 6 6 0 0 12 -0.316
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 12 6 6 0 0 12 -0.769
7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 5 7 0 0 10 0.217
8 गुजरात टाइटंस 12 5 7 0 0 10 -1.063
9 मुंबई इंडियंस 12 4 8 0 0 8 -0.212
10 पंजाब किंग्स 12 4 8 0 0 8 -0.423

IPL 2024: GT vs CSK, मैच-59 का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन यह उलटा पड़ गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बोर्ड पर लगाए थे। शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन ने 55 गेंदों में 103 रन बनाए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई। मोहित शर्मा ने गुजरात के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिया। वहीं राशिद खान के नाम दो विकेट शामिल रहा।

Exit mobile version