BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: प्लेऑफ के करीब पहुंची CSK, नंबर-4 के लिए इन टीमों के बीच जंग, समझें पूरा गणित

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario प्लेऑफ के करीब पहुंची CSK नंबर-4 के लिए इन टीमों के बीच जंग समझें पूरा गणित

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario प्लेऑफ के करीब पहुंची CSK नंबर-4 के लिए इन टीमों के बीच जंग समझें पूरा गणित

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 में 21 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। इन दोनों मैचों के बाद ये चारों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं कि ये टीमें किस तरह से प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

CSK को हर हाल में जीतना होगा आखिरी मैच

राजस्थान को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक सकती है। वहीं राजस्थान हार के बाद 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत है। राजस्थान को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के खिलाफ आखिरी दोनों मैचों में शानदार खेल दिखाना होगा।

इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है दिल्ली और RCB

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सकती है, जिसके लिए टीम को CSK के खिलाफ आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। और केवल दो अंकों के लिए नहीं बल्कि नेट रन रेट बेहतर करने के लिए भी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स हार के बाद 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। टीम लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 14 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक सकती है, लेकिन टीम को बड़े अंतर से जीतना होगा। दिल्ली और RCB को एक-दूसरे की हार के साथ-साथ लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के हार की दुआ भी करनी होगी।

IPL 2024: RCB vs DC, मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

नंबर टीम मैच मैच हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 कोलकाता नाइट राइडर्स 12 9 3 0 0 18 1.428
2 राजस्थान रॉयल्स 12 8 4 0 0 16 0.349
3 चेन्नई सुपर किंग्स 13 7 6 0 0 14 0.528
4 सनराइजर्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 0.406
5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 6 7 0 0 12 0.387
6 दिल्ली कैपिटल्स 13 6 7 0 0 12 -0.482
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 12 6 6 0 0 12 -0.769
8 गुजरात जायंट्स 12 5 7 0 0 10 -1.063
9 मुंबई इंडियंस 13 4 9 0 0 8 -0.271
10 पंजाब किंग्स 12 4 8 0 0 8 -0.423
Exit mobile version