Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब इस शानदार टूर्नामेंट में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
दोनों ही टीमें अभी तक इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक 6 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। चार अंकों के साथ टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस ने भी 6 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें भी हार झेलनी पड़ी है।
चार अंक मुंबई इंडियंस के भी है लेकिन उनका नेट रन रेट पंजाब किंग्स से बेकार है और इसी वजह से टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच की संभावित प्लेइंग XI के बारे में।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की ओर से युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि शशांक और आशुतोष के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। यही नहीं पंजाब किंग्स के रेगुलर कप्तान शिखर धवन चोटिल होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
यह रही पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो राबाडा
इंपैक्ट खिलाड़ी
आशुतोष शर्मा, राहुल चहर, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, Vidhwath Kaverappa
मुंबई इंडियंस:
CSK के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। हालांकि रोहित अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। पंजाब के खिलाफ भी रोहित अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। यही नहीं जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज इस सीजन में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया है। अगर पंजाब के खिलाफ टीम को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।
MI की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, Gerald Coetzee
इंपैक्ट खिलाड़ी
आकाश मधवाल, नमन धर, नेहाल वडेरा, पीयूष चावला, डेवाल्ड ब्रेविस