PBKS vs MI (Pic Source-X)
आज यानी 18 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा लेकिन वो मेजबान को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
बता दें, मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और ईशान किशन 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रनों की तूफानी पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 34* रनों की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 10 रनों का योगदान दिया जबकि टिम डेविड ने 14 रनों की पारी खेली।
पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कप्तान सैम करन ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट का कगिसो रबाडा ने लिया।
आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स की ओर से खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट महज 14 रन के भीतर ही खो दिए। यही नहीं टीम का पांचवा विकेट 49 रन पर गिरा। पंजाब किंग्स की ओर से युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
यही नहीं हरप्रीत बरार ने भी 21 रनों का योगदान दिया जबकि शशांक सिंह ने 41 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह और Gerald Coetzee ने 3-3 विकेट झटके जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। पंजाब किंग्स ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए और इस मैच को उन्होंने 9 रनों से हारा।
Every MI fan now….#IPL #PBKSvMI pic.twitter.com/YfJu3a7SrG
— Prateek (@its__prateek) April 18, 2024
TAKE A BOW, ASHUTOSH SHARMA! 🫡
61 (28) with 2 fours and 7 sixes – an innings which deserves a standing ovation from everyone. A 25 year old, playing his debut season, has played one of the most finest knocks of IPL 2024. #Ashutosh #IPL24 #PBKSvMI pic.twitter.com/kh6mGHbn38
— Samar Tripathi (@Samartripathi80) April 18, 2024
Hardik captaincy it’s totally exposed
Today 75 /6 to 183 runs
This such shameless captaincy#PBKSvMI— cricparas45🦁❤️ (@cricketpar) April 18, 2024
Bhaii Pyar Ho Gya is Bande Asutosh Se 🥵
Kya Khelta hai Bhaii 🥰#AsutoshSharma #PBKSvMI pic.twitter.com/YzyvciYQDd pic.twitter.com/nvZ9dLcSzK— 𝐁𝐚𝐚𝐩 🐺 🏴 (@Lucifer_Umar_) April 18, 2024
MI Won by 9 runs 💙
Still this doesn’t change the fact that We have the Worst Bowling attack 💔#PBKSvMI @Imaginary_Ones $BUBBLE@GetBubbleCoin #BubbleCoin #ManCity pic.twitter.com/taqlS41nml
— Shub gaming NYAN $MOJO (@Shubgaming7) April 18, 2024
Watch out for Ashutosh Sharma and Shashank Singh. Serious talents.👐 Please @BCCI train them correctly, they can be the future for Indian Middle order. #PBKSvMI #IPL
— Dev Sanghvi (@DevSanghvi11) April 18, 2024
Things work for opponents against everyone but not this guy..🔥Even inform Ashutosh and Shashank couldn’t do much against him..🙌🏻Reason Why MI won this match against PBKS..👏🔥 @Jaspritbumrah93 #PBKSvMI pic.twitter.com/1vh3pdR1zr
— SaiNath (@SainnathR) April 18, 2024
Wonderful Performance by the Young Lad..🫡🫡🫡🫡
Ashutosh Sharma 🤝👏👏👏👏#PBKSvMI #AshutoshSharma pic.twitter.com/P8foEp1B2o— Shikhar tomar @45 (@shikhartom94150) April 18, 2024
Rohit Sharma celebration is the biggest positive to Mumbai Indians #MIvsPBKS #PBKSvMI #RohitSharma pic.twitter.com/a4va1iA5QM
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) April 18, 2024