Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

IPL 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का आमना-सामना हुआ। SRH ने हाई स्कोरिंग मैच में MI को 31 रन से मात दी। SRH ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 277/3 का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। SRH के लिए हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80), अभिषेक शर्मा (63), ट्रेविस हेड (62) और एडेन मार्करम (नाबाद 42) ने तूफानी बल्लेबाजी की।

SRH के विशाल स्कोर के जवाब में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन जुटाए। MI की ओर से तिलक वर्मा (63), टिम डेविड (42) और ईशान किशन (34) ने तूफानी बल्लेबाजी की। हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में खिलाड़ियों के बल्ले से कुल 523 रन निकले। पहली बार आईपीएल के एक मैच में 500 से ज्यादा रन बने हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स बने, वो रिकॉर्ड कौन से थे आइए जानते हैं।

5) IPL की एक पारी में पहले 10 ओवर में सर्वाधिक रन

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

Travis Head (Pic Source-X)

जिस तरह से इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शुरुआत की थी, उसको देखकर सभी को ये अंदाजा हो गया था कि MI के गेंदबाजों के लिए ये रात लंबी होनी वाली थी। ट्रैविस हेड की अगुवाई में एसआरएच ने पावरप्ले में 81 रन बनाए। उसके बाद अभिषेक शर्मा भी शानदार लय में दिखे और 10 ओवर पूरा होने के बाद SRH का स्कोर 148 हो गया।

यह किसी भी टीम द्वारा 10 ओवर के अंत में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) के पास था, जिन्होंने IPL 2014 में SRH के खिलाफ अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 131 रन बनाए थे।

4) आईपीएल डेब्यू पर सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़े

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

Kwena Maphaka (Pic SOurce-X)

SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले, मुंबई ने अपने लाइनअप में एक बदलाव किया और ल्यूक वुड की जगह 17 वर्षीय क्वेना मफाका को प्लेइंग XI में शामिल किया। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वह 9.71 की शानदार औसत से 21 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

लेकिन दुर्भाग्य से दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ के लिए, अपने पहले मैच में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा और उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 66 रन लुटा दिए। उनका 0/66 का गेंदबाजी स्पेल अब आईपीएल इतिहास में डेब्यू पर सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़ा है।

3) एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

SRH vs MI (Photo Source: IPL Official Website)

इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो बल्लेबाजों के बीच सिक्स हीटिंग कम्पटीशन चल रहा हो। इस मैच में बल्लेबाजों को चौकों से ज्यादा छक्का मारने में आसानी हो रही थी। इस हाई स्कोरिंग मैच में  छक्कों के मामले में एक नया कीर्तिमान रचा गया है। मुकाबले में टोटल में 38 छक्के लगे। यह आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक सिक्स हैं। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 18 जबकि मुंबई के प्लेयर्स ने 20 छक्के लगाए। आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक सिक्स का पिछला रिकॉर्ड 33 का था।

2) एक टी-20 मैच में सबसे अधिक रन

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में पुरुष टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है, जो पिछले साल साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच में बना था। वेस्टइंडीज ने 258 और साउथ अफ्रीका ने 259 रन जुटाए। मैच में कुल 517 रन बनाए गए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्वेटा बनाम मुल्तान मुकाबला है, जिसमें 515 रन जोड़े गए। यह मैच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 में खेला गया था।

1) हाईएस्ट टोटल स्कोर IPL में

IPL 2024: Match 8: पांच बड़े रिकार्ड्स जो SRH vs MI मैच के दौरान बने

MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2013 में 20 ओवर में 263 रन बनाए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। हैदराबाद ने इस मैच में पहले ही ओवर से ताबडतोड़ रन बनाए। SRH ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम  और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।

আরো ताजा खबर

25 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)1) पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके; पंत-अय्यर के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे लुटाए; कुल 467.95 करोड़ हुए खर्च आईपीएल 2025 के लिए...

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए...

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन बदल जाएगी ऑक्शन की प्रक्रिया, ऐसे लगेगी 493 प्लेयर्स पर बोली

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12...

R Ashwin के पीछे CSK ने क्यों खर्चे 9.75 करोड़, कोच Fleming ने बताया मास्टरप्लान

Stephen Fleming and MS Dhoni. (Image Source: CSK-IPL)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर...