BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: Match 7: तीन रिकॉर्ड जो CSK vs GT मैच के दौरान बने

CSK VS GT (Photo Source: IPL/BCCI)

मंगलवार, 26 मार्च को आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) पर दबदबा बनाते हुए 63 रनों से शानदार जीत हासिल की। दो मैचों में दो जीत के साथ CSK ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली है। मैच की बात करें तो CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रचिन रविंद्र की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 206/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन (37) ने बनाए।

शिवम दुबे को शानदार 51 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स बने जिनपर शायद किसी का ध्यान नहीं गया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं तीन रिकार्ड्स के बारे में बात करेंगे जो इस मैच के दौरान बने। वो तीन रिकार्ड्स कौन से थे, आइए जानते हैं।

3) पॉवरप्ले में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने दीपक चाहर

Deepak Chahar (Photo Source: IPL/BCCI)

दीपक चाहर GT के खिलाफ मैच में अच्छी लय में दिखे। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने शुरुआत से ही अपने स्विंग और सीम मूवमेंट से जीटी बल्लेबाजों को परेशान किया। वह आईपीएल में नई गेंद के साथ काफी कारगर साबित होते हैं और उन्हें पारी की शुरुआत में विकेट लेने की आदत है।

जीटी के खिलाफ, उन्होंने पहले पांच ओवर के अंदर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा को आउट कर दिया। इसके साथ, वो आईपीएल में पॉवरप्ले के अंदर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चाहर ने इस लिस्ट में संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम पावरप्ले में 55 विकेट हैं। चाहर के नाम अब 56 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में 61 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं।

2) GT को मिली सबसे बड़ी हार (रनों के आधार पर)

CSK VS GT, IPL 2024 (Photo Source: X)

गुजरात टाइटन्स के लिए यह एक भूलने वाला मैच था। इस मुकाबले में सीएसके ने GT को सभी विभागों में आसानी से मात दे दी। 2022 के आईपीएल चैंपियन GT 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में बुरी तरह विफल रहे और अंत में 20 ओवर खेलने के बाद 143/8 ही बना सके। इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हराया और यह रनों के हिसाब से GT की अब तक की सबसे बड़ी हार है।

1) पहली बार आईपीएल मैच की पारी में दो-दो स्टंपिंग देखने को मिले

Ajinkya Rahane (Photo Source: X/Twitter)

दिलचस्प बात यह है कि सीएसके और जीटी के बीच हाल ही में समाप्त हुए मैच में एक ही आईपीएल पारी में स्टंपिंग के जरिए दो खिलाड़ी आउट हुए। पहली पारी के दौरान सीएसके ने छठे ओवर में 46 के स्कोर पर रचिन रवींद्र का विकेट गंवाया। राशिद खान की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप आउट किया था। कुछ ओवरों के बाद, अजिंक्य रहाणे ने भी आर साई किशोर की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की और साहा ने उन्हें स्टंप आउट किया।

Exit mobile version