BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: Match 25: तीन बड़े रिकार्ड्स जो MI vs RCB मैच के दौरान बने

MI vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच को मेजबान मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीता और आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, आरसीबी की ये इस सीजन पांचवीं हार है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

हार्दिक का ये फैसला काफी हद तक  सही साबित हुआ, लेकिन अंत के ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। आरसीबी ने इस मैच में 196 रन बनाए और जीत के लिए मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इसे मुंबई ने ईशान और सूर्या के तूफानी अर्धशतक के बदौलत 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई की जीत के अलावा इस मैच में और भी कुछ रिकार्ड्स बने, क्या हैं वो रिकार्ड्स आइए देखते हैं।

IPL 2024 3 records that were broken in MI vs RCB Match 25; (तीन बड़े रिकार्ड्स जो MI vs RCB मैच के दौरान बने)

3) टी-20 क्रिकेट की पहली पारी जिसमें 3 अर्धशतक और 3 डक बने

MI vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई के खिलाफ मैच में बेंगलुरु ने 196 रन बनाए जो अंत में मैच जीतने के लिए नाकाफी साबित हुए। लेकिन RCB की बल्लेबाजी के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बना जो अब तक खेले गए 13,700 से अधिक टी20 मैचों में नहीं देखने को मिला था। पहली पारी में फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53*) तीनों ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, तीन खिलाड़ी ऐसे भी थे जो शून्य पर आउट हुए।

ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार वैशाख बिना खाता खोले आउट हो गए। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई के खिलाफ आरसीबी की पारी पहली ऐसी इनिंग है जहां एक टी20 पारी में तीन खिलाड़ियों द्वारा अर्धशतक और इतने ही खिलाड़ियों के शून्य पर आउट हुए।

2) सूर्यकुमार यादव 250+ की स्ट्राइक रेट से 3 टी20 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने

SuryaKumar Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस को एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देखने को मिली। अपनी इस पारी से सूर्य ने बताया कि, वह अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और सही मायने में वापसी कर चुके हैं। IPL 2024 में अपना दूसरा मैच खेल रहे SKY ने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए।

सूर्यकुमार उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए जब पांच फील्डर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने इस तरह से गैप ढूंढे जो केवल वे ही कर सकते थे और केवल 17 गेंदों में अपना 22 वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।

इसी के साथ वह 250 से अधिक की स्ट्राइक रेट से तीन टी20 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनके अन्य दो अर्द्धशतक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आए, जब उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 68* (26) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 61 (22) का स्कोर बनाया। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 19 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी के दौरान अपने 7,000 टी20 रन भी पूरे किए।

1) जसप्रीत बुमराह IPL में RCB के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। MI के इस तेज गेंदबाज ने उस दिन 5.2 की इकोनॉमी रेट से रन दिए जहां अन्य गेंदबाजों को खूब मार पड़ी। इस मैच में 35 ओवरों में लगभग 400 रन बने। बुमराह इस मैच में जबरदस्त लय में थे।

दिलचस्प बात यह है कि बुमराह अब आईपीएल इतिहास में चैलेंजर्स के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा बुमराह अब आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। 30 वर्षीय बुमराह ने बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया और केवल 19 पारियों में 29 विकेट लेकर हरभजन सिंह के 27 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Exit mobile version