राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2024 में सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI)को हराकर इस सीजन जीत की हैट्रिक लगाई। RR ने सोमवार को मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 126 रन का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने 15.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर आसानी से चेज कर लिया।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई टीम को लगातार तीन मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। रियाग पराग ने राजस्थान के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। पराग ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आर अश्विन (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। पराग ने शुभम दुबे (नाबाद 8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन की नाबाद साझेदारी की।
जहां इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई वहीं हार्दिक की टीम के लिए ये हार की हैट्रिक थी। इसके अलावा इस मैच में तीन और ऐसे रिकार्ड्स थे जो टूट गए लेकिन उसपर किसी का ध्यान नहीं गया। वो तीन रिकार्ड्स क्या थे हम आपको बताते हैं।
3) IPL में MI के लिए विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने Kwena Maphaka
Kwena Maphaka (Photo Source: IPL/BCCI)
अपने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, MI मैनेजमेंट ने क्वेना मफाका का सपोर्ट किया और उन्हें RR के खिलाफ मैच में भी खेलने का मौका दिया। दक्षिण अफ्रीका के युवा सनसनी गेंदबाज ने सोमवार को अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
मफाका ने पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जयसवाल को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के साथ ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को एमआई के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। मफाका ने 17 साल और 359 दिन की उम्र में विकेट लेकर इस सूची में डेवाल्ड ब्रेविस को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले एमआई के लिए ब्रेविस ने 18 साल और 345 दिन की उम्र में विकेट लिया था।
2) आईपीएल के पहले ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट
Trent Boult (Photo Source: IPL Official Website)
ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस तीनों को गोल्डन डक पर आउट करके गेंदबाजी से कहर बरपाया। अपने शुरुआती ओवर में ही उन्होंने दो विकेट लिए, जिससे वह आईपीएल इतिहास में पहले ओवरों में विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
बोल्ट के नाम अब आईपीएल में शुरुआती ओवर में 25 विकेट हैं और वह इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (25 विकेट) के साथ टॉप पर हैं। दिलचस्प बात ये है कि, आरआर के बाएं हाथ के गेंदबाज ने उस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 486 गेंदें लीं, जबकि भुवनेश्वर ने 696 गेंदें फेंकी हैं।
1) आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक डक
Rohit Sharma (Photo Source: IPL/BCCI)
अपने घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की वापसी अच्छी नहीं रही और वो मैच के शुरुआती ओवर में अपनी पहली ही गेंद का सामना करते हुए आउट हो गए। यह टूर्नामेंट में उनका 17वां डक था, जिससे वह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। अब उनका नाम इस अनवांटेड लिस्ट में दिनेश कार्तिक के साथ शामिल हो गया है।
2013 में एमआई में जाने के बाद से, यह रोहित का 15वां डक था, इस प्रकार वह MI के इतिहास में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले हरभजन सिंह के नाम सबसे 14 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड था।