प्रीव्यू (Preview):
आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बोर्ड पर लगाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों के अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना पाई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 4 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
RCB vs KKR मैच जानकारी (Match Details):
Match | Venue | Date and Time | Live Broadcast and Streaming Details | Click Here |
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Match- 10 | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru | 29 March, Friday, 7:30 PM IST | Star Sports Network & Jio Cinema App | RCB vs KKR Match Live Score |
RCB vs KKR पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। फ्लैट विकेट और शॉट बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाजों को मदद मिलती है। लेकिन हाल ही में विकेट के लिए काली मिट्टी का उपयोग किए जाने के चलते मैदान में कुछ लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड को देखते हुए जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो चेज करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है।
RCB vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
Matches Played | Royal Challengers Bengaluru won | Kolkata Knight Riders Won | No Result |
32 | 14 | 18 | 0 |
संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB):
Royal Challengers Bengaluru(Photo Source: X)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
Kolkata Knight Riders(Photo Source: IPLT20)
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, सुयश शर्मा
संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):
विराट कोहली ने पिछले मैच में 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):
सुनील नारायण ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। सुनील नारायण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):
सिनैरियो 1 | सिनैरियो 2 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी | कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी चुनी |
पावरप्ले स्कोर- 40-50 | पावरप्ले स्कोर- 50-60 |
पहली पारी का स्कोर- 170-180 | पहली पारी का स्कोर- 180-190 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत दर्ज की | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत दर्ज की |
यहाँ देखे:- RCB vs KKR Dream 11 Prediction,