Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना IPL 2024 के मैच नंबर 44 में एक बार की चैंपियन और इनफाॅर्म राजस्थान राॅयल्स (RR) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 27 अप्रैल को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि एलएसजी ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं राजस्थान भी अपने पिछले तीन मैचों में जीत ही हैट्रिक लगा चुकी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
IPL 2024 के जारी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है तो 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पिछले दो मैचों से काफी अच्छी नजर आ रही है। साथ ही मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के फाॅर्म में आने से टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकाॅक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि विश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युधवीर सिंह, एम सिद्धार्थ।
राजस्थान राॅयल्स (RR)
IPL 2024 के जारी सीजन में राजस्थान राॅयल्स की बात करें तो वह टूर्नामेंट में कमाल की फाॅर्म में नजर आ रही है। 14 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में टाॅप में चल रही राजस्थान ने जारी आईपीएल सीजन में कुल 8 मैच खेले हैं। इन मैचों में सिर्फ 1 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 7 मैचों में राजस्थान ने राॅयल अंदाज में जीत हासिल की है।
टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी कमाल की नजर आ रही है। संदीप शर्मा की वापसी के बाद गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा बल्लेबाजी में जोस बटलर, संजू सैमसन व रियान पराग इनफाॅर्म हैं।
राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, राॅवमेन पाॅवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टाॅम कोहलर कैडमोर।