Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG vs PBKS: मैच 11 के लिए संभावित प्लेइंग XI, बेयरस्टो को पंजाब दिखा सकती है बाहर का रास्ता

IPL 2024: LSG vs PBKS: मैच 11 के लिए संभावित प्लेइंग XI, बेयरस्टो को पंजाब दिखा सकती है बाहर का रास्ता

PBKS & LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें अपना पिछला पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी। पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं जहां उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त मिली थी।

वहीं लखनऊ की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जहां उन्हें राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें जब इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी। अब इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी, यह एक बड़ा सवाल है।

LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स)

एलएसजी के पास प्लेइंग XI में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई जैसे क्वालिटी स्पिनर होंगे। लेकिन विपक्षी बल्लेबाजी क्रम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों और लखनऊ की धीमी पिच को देखते हुए, LSG एक ऑफ स्पिनर को XI में शामिल कर सकती है। ऐसे में कृष्णप्पा गौतम को भी वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्हें आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टसे भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, यह दिग्गज ऑलराउंडर अपने दिन पर कुछ भी कर सकता है और उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में भी लखनऊ की टीम उनके ऊपर भरोसा जताती रहेगी।

PBKS (पंजाब किंग्स)

वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो दोनों मैच में क्रमशः 9 और 8 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। ऐसे में, PBKS इस मैच में बेयरस्टो को बाहर करके सिकंदर रजा को टीम में शामिल कर सकती है जो उन्हें एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प देंगे, और उनकी बल्लेबाजी से मध्य क्रम में मजबूती आएगी। प्रभसिमरन सिंह कप्तान धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

IPL 2024: LSG vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और कृष्णप्पा गौतम

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: राइली रूसो, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विद्व्त्त कावेरप्पा, हर्षल पटेल

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...