Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG vs MI: जानें मैच 48 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2024: LSG vs MI: जानें मैच 48 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

DC vs MI (Pic SOurce-X)

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। इस सीजन यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें आमने होंगी। वहीं अगर दोनों टीमों के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ये वाला सीजन भूलने लायक रहा है। ऐसे में अब दोनों टीम आगामी मुकाबले के लिए किस प्लेइंग XI के साथ उतरती है वो देखने लायक बात होगी होगी।

मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है, तो 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा और कोई गेंदबाज उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में आने वाले मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

IPL 2024 के जारी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है तो 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पिछले दो मैचों से काफी अच्छी नजर आ रही है। साथ ही मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के फाॅर्म में आने से टीम और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ

 

Click Here- LSG vs MI Dream11 Prediction,

আরো ताजा खबर

तलाक की खबरों पर अब चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Instagram) भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा...

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहुल के साथ होगा खेला, ENG सीरीज से हो सकती है छुट्टी

KL Rahul (Photo Source: X) KL Rahul Rested For ENG series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है, इसी के...

चैंपियन ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCनिश्चितB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सु की

Team India (Image Credit- Twitter X) Champions Trophy 2025: भारत ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। फलस्वरूप आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल...

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच...