Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG vs GT: Match 21 के लिए दोनों टीमों की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI

IPL 2024: LSG vs GT: Match 21 के लिए दोनों टीमों की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI

GT vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का 21वां मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि कल रविवार है तो ये दिन का दूसरा मुकाबला होगा। दोनों टीमों के पीछले प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद इस मैच को खेलने के लिए उतरेगी। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो इन्होंने अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें हार मिली थी। ऐसे में अब ये दोनों टीमें इस मैच के लिए क्या बदलाव करेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants, LSG)

इस सीजन लखनऊ के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन टीम ने अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन किया है और यही बात अभी तक उनके पक्ष में है। अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि, गुजरात के खिलाफ मैच के लिए केएल राहुल अपनी टीम में क्या बदलाव करते हैं।

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans, GT)

गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनका प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक रहा है। इस सीजन टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में उन्हें जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो टीम के लिए काफी अच्छी बात है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

वहीं इस सीजन मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, गिल आने वाले मैच के लिए अपनी टीम में क्या बदलाव करते हैं।

IPL 2024: LSG vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान, दीपक हुडा, शमर जोसेफ, अमित मिश्रा, के गौतम

गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार

আরো ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: वेंकटेश अय्यर की हुई घर वापसी लेकिन KKR ने खर्च की भारी भरकम रकम

Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया...

IPL 2025: 9 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे अश्विन, फ्रेंचाइजी ने स्पिनर पर खर्च किए इतने करोड़

R Ashwin (Photo Source: X)आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। पहले राउंड में 12 मार्की प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई...

‘उन्होंने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई है’ PBKS द्वारा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को बड़ी राशि में खरीदने के बाद टाॅम मूडी

Tom Moody (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। दुनिया की सबसे महंगी...

IPL 2025 Mega Auction: अय्यर, मैक्सवेल और स्टोइनिस के पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी का बल्लेबाजी लाइनअप हुआ और भी मजबूत

Kings XI Punjab captain Glenn Maxwell. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज यानी 24 नवंबर से सऊदी अरब के Jeddah में हो चुकी है।...