DC & LSG (Photo Sourc: X/Twitter)
IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 11 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो LSG ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 33 रनों से जीत मिली थी, वहीं दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था और वहां उन्हें 29 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants, LSG)
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें तीन में जीत मिली है और एक में हार। लखनऊ छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। इस सीजन लखनऊ की अच्छी बात ये है कि उनके बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया ऐसे में काफी हद तक इस बात की उम्मीद है कि, उनकी टीम दिल्ली के खिलाफ मैच में अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव न करे।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals, DC)
इस सीजन दिल्ली की टीम का हाल काफी बुरा रहा है। DC ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में इस वक्त आखिरी पायदान पर हैं। दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही टीम के लिए मुख्य चिंता का विषय है। ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी दिल्ली का बल्लेबाज इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं गेंदबाजों ने दिल्ली को हर मौके पर निराश किया है। ऐसे में दिल्ली को अगर लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे।
IPL 2024: LSG vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कुशाग्र, यश ढुल, फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे