MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)
MS Dhoni Scoop Shot: IPL 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 176/6 रन बनाए।
चेन्नई की इस पारी के दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो जाहिर तौर पर एमएस धोनी थे। एमएस धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तब चेन्नई की टीम का स्कोर 141/6 था। वहां से टीम को धोनी से उसी तरफ की पारी की जरूरत थी और उन्होंने वैसी ही पारी यहां भी खेली। इस मैच में एमएस धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा।
अपनी इस पारी के दौरान एमएस ने एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मोहसिन खान के खिलाफ धोनी ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट के पीछे स्कूप शॉट खेला जिसे देखकर माही के फैंस की खुशी सातवें आसमान में जा पहुंची तो वहीं मोहसिन खान समेत लखनऊ की टीम की मानो बत्ती गुल हो गई। वहीं अब धोनी के उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखिए MS Dhoni के उस Scoop Shot का
DHONI 2.0 , reverse helicopter shot spotted😭 #CSKvsLSG pic.twitter.com/xwiACng8SU
— Fenil Kothari (@fenilkothari) April 19, 2024
बात इस मुकाबले की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया। बता दें, रवींद्र जडेजा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और उन्होंने शानदार पारी खेली।
अब देखना ये होगा कि लखनऊ की टीम चेन्नई द्वारा मिले इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज किया है।