LSG vs CSK (Image Credit- Twitter X)
LSG vs CSK: आईपीएल के जारी सीजन के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है। बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच यह मैच 19 अप्रैल को लखनऊ स्थित एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई का सामना करने से पहले लखनऊ की टीम आउट ऑफ फाॅर्म होगी, क्योंकि वे अपने पिछले दो मुकाबले हार कर आ रहे हैं। तो वहीं सीएसके अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसने जारी टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले हैं। इन मैचों में एलएसजी तीन मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 6 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है।
साथ ही बता दें कि पिछले दो मुकाबलों में टीम की जीत की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। पहले दिल्ली और उसके बाद केकेआर ने लखनऊ को हराया है। तो वहीं जब टीम सीएसके के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वह अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर घर पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकाॅक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, कृष्णप्ता गौतम।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वह इस समय पाॅइंट्स टेबल में टाॅप 3 में बने हुए हैं। टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत हासिल की है, तो 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, सीएसके ने अपने पिछले दो मुकाबलों में केकेआर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को हराया है, जिससे उसका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा। तो वहीं दूसरी टीमों को उन्हीं के घर पर हराने के लिए प्रसिद्ध सीएसके कुछ ऐसा ही प्रदर्शन एलएसजी के खिलाफ करना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिज्वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पाथिराना, निशांत सिंधू, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शेख रसीद।