Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 21वां मैच आज 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया। बता दें कि इस लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हरा दिया है। तो वहीं यह आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब लखनऊ ने गुजरात को हराया है।

मुकाबले की बात की जाए तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके बाद जब गुजरात इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह एलएसजी की शानदार गेंदबाजी के आगे 18.5 ओवर में मात्र 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं, इस मैच के तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट्स पर:

1. खराब शुरूआत के बावजूद लखनऊ ने बनाया एक अच्छा स्कोर

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

LSG Team (Pic Source-IPLT20)

बता दें कि मैच में लखनऊ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डिकाॅक (6) के रूप में लगा। इसके बाद तीसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल भी 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद भी लखनऊ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर संभाल के रखा, जिसकी वजह से एलएसजी मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। स्टोइनिस ने मैच में 58 रनों की शानदार पारी खेली।

2. क्रुणाल पांड्या ने 1 ही ओवर में चटकाए दो विकेट महत्वपूर्ण विकेट

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

LSG Team (Pic Source-X)

दूसरी ओर, जब गुजरात लखनऊ से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े, इसके बाद गिल 19 और केन विलियमसन 1 रन बनाकर आउट हो गए।

इन दो शानदार खिलाड़ियों के आउट होने के बावजूद भी गुजरात मैच में आगे नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद लखनऊ के लिए स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 9वें ओवर में अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे साई सुदर्शन (31) और उसके बाद शरत बीआर (2) को चलता किया। एक ही ओवर में लगे दो लगातार झटकों के बाद, गुजरात मैच में वापसी नहीं कर पाई।

3. लखनऊ के लिए गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

बता दें कि मुकाबले में लखनऊ के लिए तेज और स्पिन गेंदबाजों से मिला जुला योगदान देखने को मिला। यश ठाकुर ने पंजा खोला तो नवीन उल हक को 1 विकेट मिला। इसके अलावा स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए, तो रवि विश्नोई को एक विकेट मिला। दूसरी ओर, लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात सिर्फ 5 विकेट ही निकाल पाई थी।

इसके अलावा एलएसजी की शानदार गेंदबाजी के चलते 164 रनों का पीछा करते हुए, 54 रनों पर 1 विकेट गंवाने वाली जीटी ने इसके बाद अगले 28 रन जोड़ने के लिए अपने 7 विकेट गंवा दिए, जिससे मैच में बड़ा अंतर पैदा हो गया। गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 130 रनों पर ऑलआउट हो गई।

আরো ताजा खबर

VIDEO: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए रोहित, एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ रितिका के साथ आए नजर

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, टीम इंडिया...

पर्थ टेस्ट मैच में जायसवाल ने काटा बवाल, शतक लगाकर तोड़े कई रिकार्ड्स, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Yashasvi Jaiswal Century (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे...

IPL 2025 Auction: जियो सिनेमा माॅक ऑक्शन में 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानें किस टीम ने खरीदा उन्हें?

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन की तैयारी इन दिनों अपने अंतिम चरण पर चल रही है। टूर्नामेंट के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने खुद...

ZIM vs PAK, 1st ODI Match Prediction: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच में कौन मारेगा बाजी?

ZIM vs PAK (Photo Source: Getty Images)ZIM vs PAK, 1st ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों...