Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 21वां मैच आज 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया। बता दें कि इस लो स्कोरिंग मैच में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हरा दिया है। तो वहीं यह आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब लखनऊ ने गुजरात को हराया है।

मुकाबले की बात की जाए तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसके बाद जब गुजरात इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह एलएसजी की शानदार गेंदबाजी के आगे 18.5 ओवर में मात्र 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं, इस मैच के तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट्स पर:

1. खराब शुरूआत के बावजूद लखनऊ ने बनाया एक अच्छा स्कोर

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

LSG Team (Pic Source-IPLT20)

बता दें कि मैच में लखनऊ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर क्विंटन डिकाॅक (6) के रूप में लगा। इसके बाद तीसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल भी 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद भी लखनऊ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर संभाल के रखा, जिसकी वजह से एलएसजी मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। स्टोइनिस ने मैच में 58 रनों की शानदार पारी खेली।

2. क्रुणाल पांड्या ने 1 ही ओवर में चटकाए दो विकेट महत्वपूर्ण विकेट

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

LSG Team (Pic Source-X)

दूसरी ओर, जब गुजरात लखनऊ से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े, इसके बाद गिल 19 और केन विलियमसन 1 रन बनाकर आउट हो गए।

इन दो शानदार खिलाड़ियों के आउट होने के बावजूद भी गुजरात मैच में आगे नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद लखनऊ के लिए स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 9वें ओवर में अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे साई सुदर्शन (31) और उसके बाद शरत बीआर (2) को चलता किया। एक ही ओवर में लगे दो लगातार झटकों के बाद, गुजरात मैच में वापसी नहीं कर पाई।

3. लखनऊ के लिए गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

IPL 2024: LSG बनाम GT मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

बता दें कि मुकाबले में लखनऊ के लिए तेज और स्पिन गेंदबाजों से मिला जुला योगदान देखने को मिला। यश ठाकुर ने पंजा खोला तो नवीन उल हक को 1 विकेट मिला। इसके अलावा स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए, तो रवि विश्नोई को एक विकेट मिला। दूसरी ओर, लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात सिर्फ 5 विकेट ही निकाल पाई थी।

इसके अलावा एलएसजी की शानदार गेंदबाजी के चलते 164 रनों का पीछा करते हुए, 54 रनों पर 1 विकेट गंवाने वाली जीटी ने इसके बाद अगले 28 रन जोड़ने के लिए अपने 7 विकेट गंवा दिए, जिससे मैच में बड़ा अंतर पैदा हो गया। गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 130 रनों पर ऑलआउट हो गई।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X)2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY ने...