LSG Beat CSK (Pic Source-X)
आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जडेजा ने यह पारी तब खेली जब चेन्नई काफी खराब स्थिति में थी। रवींद्र जडेजा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि मोईन अली ने 30 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* रनों की विस्फोटक पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रनों की साझेदारी की। क्विंटन डि कॉक ने चेन्नई के खिलाफ 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इन दोनों ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23* रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 8* रनों का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और Matheesha Pathirana ने 1-1 विकेट झटका।
KL Rahul – 82(53) 🔥 is the star performer of #LSG #LucknowSuperGiants #LSGvsCSK #LSGvCSK #CSKvsLSG #IPL2024
— Proud Bharatiya (Modi Ka Parivar) (@ProudBharatiya6) April 19, 2024
Great Captaincy & Klassic batting from KL Rahul.
Hope he continues his form & gets selected in t20wc2024#LSGvsCSK #LSGvCSK pic.twitter.com/2w7FzLazRT— Knight Rider (@Haemoglobin51) April 19, 2024
Muskuraiye Aap Lucknow mein hain!! 💙💙 @LucknowIPL#LSGvsCSK #LSGvCSK #CSKvsLSG #Lucknow #IPL2024live #KLRahul #LucknowSuperGiants #IPL2024 pic.twitter.com/N8lx3uiyXd
— Rishu Jaiswal (@rishujswl01) April 19, 2024
KL Rahul – 82(53) De Kock – 54(43) Pooran – 23*(12) LUCKNOW SUPER GIANTS DEFEATED CHENNAI SUPER KINGS BY 8 WICKETS. 👌#IPL2024 #TATAIPL #MSDhoni #CSKvsLSG #LSGvsCSK #KLRahul pic.twitter.com/eumcHtPVMX
— TATAIPL2024 (@1_tataipl2024) April 19, 2024
Everyone, don’t worry. These are just small fluctuations on csk’s path to the cup. We will destroy lucknow in Chepauk and I will witness it live. #MSDhoni #thala #IPL2024 #CSKvsLSG #csk #LSGvsCSK pic.twitter.com/sbtr5Q086m
— Cricketfanatic (@thebuddjet12746) April 19, 2024
Chepauk Super Kings 😁#MSDhoni #IPL2024 #CSKvsLSG #LSGvsCSK pic.twitter.com/YwLttkhrRs
— Bak Bak (@BakBakLife) April 19, 2024
KL Rahul removed the cap before shaking the hand with MS Dhoni. ⭐
– A nice gesture by KL. pic.twitter.com/Uc7PuTi4y1
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙍𝙖𝙫𝙞𝙣𝙙𝙧𝙖 𝙅𝙖𝙙𝙚𝙟𝙖 𝙝𝙖𝙨 𝙨𝙥𝙤𝙞𝙡𝙚𝙙 𝙩𝙝𝙚 𝙖𝙩𝙩𝙞𝙩𝙪𝙙𝙚 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙚𝙣𝙩𝙞𝙧𝙚 𝘾𝙝𝙚𝙣𝙣𝙖𝙞 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧 𝙆𝙞𝙣𝙜𝙨 𝙩𝙚𝙖𝙢. 𝙏𝙝𝙚𝙮 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙨 𝙫𝙚𝙧𝙮 𝙨𝙡𝙤𝙬𝙡𝙮. 🧠🏏
#𝐋𝐒𝐆𝐯𝐂𝐒𝐊 #𝐋𝐒𝐆𝐯𝐬𝐂𝐒𝐊 #𝐂𝐒𝐊𝐯𝐋𝐒𝐆 #𝐈𝐏𝐋𝟐𝟎𝟐𝟒… pic.twitter.com/qT6avPzcIB
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) April 19, 2024