MS Dhoni (Pic Source-X)
आज यानी 23 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।
बता दें, इस मैच से पहले इन दोनों टीमों ने आपस में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला था। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब आगामी मैच में भी लखनऊ टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में हराना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होने वाला है।
यही नहीं लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी समीर रिजवी के साथ नेट्स में बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। यही नहीं उन्हें लंबे-लंबे शॉट्स भी लगाते हुए देखा गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘पहले हिट, फिर रिपीट।’
यह रही वीडियो:
First, hit 🏏
Then, repeat 💯🔁#CSKvLSG #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/I3qaLH0Xho
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2024
बता दें, महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अभी तक काफी अच्छा रहा है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की ओर से फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई थी। अब आगामी मैच में भी धोनी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, हालांकि गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। चेन्नई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने इस सीजन अपने घर में एक भी मैच नहीं हारा है। लखनऊ के खिलाफ भी टीम जीत दर्ज करना चाहेगी।