BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: LSG के खिलाफ हम अपने बल्लेबाजों की वजह से मैच हारे: शुभमन गिल

Shubman Gill (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे जिसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

गुजरात टीम के बल्लेबाजों ने लखनऊ के खिलाफ काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की। बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो यह मैच अपने बल्लेबाजों की वजह से हारे।

एनडीटीवी के मुताबिक शुभमन गिल ने कहा कि, ‘यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट था लेकिन हम लोगों ने काफी खराब बल्लेबाजी की। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन मिडिल ओवर्स में हमने विकेट खो दिए थे। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और लखनऊ टीम को 163 रन पर रोका लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।’

डेविड मिलर की शुभमन गिल ने जमकर प्रशंसा की

चोटिल होने की वजह से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टीम की ओर से नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल का भी यह मानना है कि उन्हें डेविड मिलर की कमी काफी खल रही है। गिल के मुताबिक डेविड मिलर ऐसे बल्लेबाज है जो दो ओवर में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह से बदल सकते हैं।

गिल ने आगे कहा कि, ‘मिलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से बदल सकते हैं। मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते थे। मैं अपने विकेट पर यही कहना चाहूंगा कि यह पावरप्ले का अंतिम ओवर था और मैं इसको बड़ा बनाना चाहता था। गेंद को मैंने मिस कर दिया था और मुझे अपना विकेट गंवाना पड़ा। मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि हमने उन्हें 160-165 के बीच में रोक दिया था।’

Exit mobile version