Delhi Capitals (Pic SOurce-X)
आज यानी 14 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें, दिल्ली के पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत भाग नहीं ले पाए थे, हालांकि लखनऊ के खिलाफ उनकी टीम में वापसी होगी। इस मैच की शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सभी फैंस से यह अपील की है कि वो मुकाबले के बाद भी स्टेडियम में ही रहे। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस से यह अपील की।
बता दें, यह दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का आखिरी लीग मैच है। टीम अपना इस सीजन का अंतिम लीग मैच अपने ही घर में खेलेगी। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया और कैप्शन पर लिखा कि, ‘दिल्ली यह आपके लिए। आज के मैच के बाद सभी लोग किला कोटला में ही रहे। यह हमारी तरफ से आप सभी के प्यार के लिए एक छोटा सा तोहफा है। स्टेडियम में Lap Of Honour होगा और कुछ साइन मर्चेंडाइज आपके पास आ रहे हैं। इसलिए आप लोग कहीं भी ना जाए।’
यह रहा दिल्ली कैपिटल्स का ट्वीट:
Dilli, this one’s for you 🫶
Stay back at Qila Kotla after tonight’s game! It’s a little Thank You from us for all your love, always. A lap of the stadium, and some signed merchandise coming your way. Don’t go anywhere! pic.twitter.com/NH8KpP68Hj
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 14, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 13 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में टीम में जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ छठवें पायदान पर है। अगर टीम लखनऊ के खिलाफ मैच को हार जाती है तो वो इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 12 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के भी 12 अंक है और वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। अगर लखनऊ दिल्ली के खिलाफ मैच में हार दर्ज करता है तो उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। लखनऊ को आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच 17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।