BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs RCB, मैच-58 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs RCB, मैच-58 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: PBKS vs RCB, मैच-58 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

PBKS vs RCB (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 Points Table: IPL के जारी सीजन में आज (9 मई) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 60 रनों से हराया। मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं। इस हार के साथ ही पंजाब का इस सीजन भी प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

पॉइंट्स टेबल को बात करें तो वहां अभी भी टॉप चार में कोलकाता नाइट राइडर्स (16), राजस्थान रॉयल्स (16), सनराइजर्स हैदराबाद (14) और चेन्नई सुपर किंग्स (12) मौजूद हैं। वहीं ये मैच जीतने के बाद आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में कुछ खास फायदा नहीं हुआ, वो पहले ही सातवें पायदान पर थे और अभी भी वो 10 अंकों के साथ नंबर सात पर हैं।

लेकिन उनका नेट रन रेट जो इस मैच के शुरू होने से पहले निगेटिव में था वो अब पॉजिटिव में आ गया है। वहीं इस मैच को हारने के बाद पंजाब 12 मैचों में 4 जीत और आठ अंक के साथ नौंवें स्थान पर खिसक गया है। कल मुंबई इंडियंस इस सीजन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, आज पंजाब किंग्स की टीम दूसरी टीम बनी है।

IPL 2024 Points Table: PBKS vs RCB, मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

नंबर टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट फॉर्म
1 कोलकाता नाईट राइडर्स 11 8 3 0 0 16 1.453
WWWLW
2 राजस्थान रॉयल्स 11 8 3 0 0 16 0.476
LLWWW
3 सनराइजर्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 0.406
WLWLL
4 चेन्नई सुपर किंग्स 11 6 5 0 0 12 0.700
WLWLL
5 दिल्ली कैपिटल्स 12 6 6 0 0 12 -0.316
WLWWL
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 12 6 6 0 0 12 -0.769
LLWLW
7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 5 7 0 0 10 0.217
WWWWL
8 मुंबई इंडियंस 12 4 8 0 0 8 -0.212
WLLLL
9 पंजाब किंग्स 12 4 8 0 0 8 -0.423
LLWWL
10 गुजरात टाइटंस 11 4 7 0 0 8 -1.320
LLLWL

 

मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से विराट ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 92 रन बनाए। उसके अलावा रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 55 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब की तरफ से राइली रूसो ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए।

Exit mobile version