Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स (RR) आईपीएल के जारी सीजन के 31वें मैच में एक-दूसरे का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 16 अप्रैल, मंगलवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच में भिड़ने से पहले दोनों ही टीमें इनफाॅर्म होंगी, क्योंकि दोनों ही टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है। कोलकाता ने जहां अपने पिछले मैच लखनऊ को हराया था, तो राजस्थान पंजाब को उसी के घर में हराकर आ रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स की जारी आईपीएल सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने खेले गए पहले तीन मैचों में जीत हासिल की थी। हालांकि, उन्हें चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम ने लखनऊ के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम इस वक्त 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम की टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी फाॅर्म में है, लेकिन स्पिन विभाग का प्रदर्शन ना कर पाना टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
राजस्थान राॅयल्स (RR)
दूसरी ओर, राजस्थान राॅयल्स के बारे में जानकारी दें उन्होंने टूर्नामेंट की एक दम राॅयल अंदाज में शुरुआत की है। टीम इस वक्त 6 मैचों में 5 जीत हासिल कर पाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर चल रही है। उसे सिर्फ एकमात्र मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है।
बल्लेबाजी में टाॅप ऑर्डर के साथ कप्तान संजू सैमसन भी फाॅर्म में नजर आ रहे हैं, तो वहीं राजस्थान की पारी को शिमरन हेमयार के कैमियो से अच्छा फिनिश मिल रहा है। गेंदबाजी में आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं युजवेंद्र चहल 6 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं। पर्पल कैप चहल के पास ही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगरिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनूकुल राॅय, मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
राजस्थान राॅयल्स प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पाॅवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: यशस्वी जायसवाल, टाॅम कोहलर कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबित मुश्ताक।