KKR vs RCB (Image Credit- Twitter X)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (KKR vs RCB) आईपीएल 2024 के मैच 36 में एक दूसरे का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि दोनों टीमों की बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में केकेआर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वह शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। टीम इस वक्त कुल 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने कुल 4 में जीत हासिल की है, तो 2 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।
हालांकि, केकेआर को अपने पिछले होम मुकाबले में राजस्थान ने करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराया था। लेकिन केकेआर को हल्के में लेना आरसीबी की बड़ी भूल साबित हो सकती है। टाॅप ऑर्डर में सुनील नारायण के बल्लेबाजी में योगदान के बाद टीम को एक अलग ऊर्जा मिली है।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB)
साल 2016 आईपीएल की उपविजेता रही आरसीबी की हालत आईपीएल 2024 में बेहद ही साधारण है। टीम ने खबर लिखे जाने तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंकतालिका में 10वें नंबर पर मौजूद है।
आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में जीत हासिल की है, लेकिन उसके बाद उसे हर एक एक मैच में विरोधी टीम ने पटखनी दी है। टीम लगातार पिछले 5 मैच हार चुकी है। तो वहीं केकेआर के होम ग्राउंड पर जीत हासिल करना, आरसीबी के लिए कोई आसान बात नहीं है। गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है।
KKR vs RCB संभावित प्लेइंग XI
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, रीस टाॅप्ली, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वपनिल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगरिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, अनुकुल राॅय, मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज।