BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024, KKR vs PBKS: Shot of the Day: नारायण, अय्यर और सॉल्ट ने काटा बवाल, बल्लेबाजी से किया PBKS गेंदबाजों का बुरा हाल

IPL 2024 KKR vs PBKS Shot of the Day नारायण अय्यर और सॉल्ट ने काटा बवाल बल्लेबाजी से किया PBKS गेंदबाजों का बुरा हाल

IPL 2024 KKR vs PBKS Shot of the Day नारायण अय्यर और सॉल्ट ने काटा बवाल बल्लेबाजी से किया PBKS गेंदबाजों का बुरा हाल

Sunil Narine Phil Salt & Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन यह उन पर भारी पड़ गया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बोर्ड पर लगाए। सुनील नारायण और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई थी।

फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। वहीं सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (39) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी धुआंधार पारी खेली। KKR की पारी के दौरान फिल सॉल्ट, सुनील नारायण और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ शानदार गगनचुंबी छक्के लगाए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

KKR vs PBKS: फिल सॉल्ट ने हर्षल पटेल पर किया था करारा वार

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का तीसरा ओवर हर्षल पटेल ने डाला था। ओवर की तीसरी गेंद स्लोवर वन थी, जिस पर फिल सॉल्ट ने मिड विकेट की ओर करारा छक्का जड़ा था, गेंद सीधा स्टैंड्स पर गई थी। अगली गेंद पर सॉल्ट ने मिड-ऑन की ओर चौका लगाया था। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर मिड-विकेट की ओर शानदार छक्का लगाया। हर्षल पटेल द्वारा डाले गए इस ओवर में कुल 18 रन आए थे।

रबाडा की गेंद को सुनील नारायण ने कुछ इस तरह पहुंचाया था स्टैंड्स

चौथा ओवर कगिसो रबाडा ने डाला था, यह उनके स्पैल का पहला ओवर भी था। ओवर की पहली चार गेंदों में 11 रन आ चुके थे। रबाडा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर लेंथ पीछे रखा था, और धीमी गेंद डालने का प्रयास किया था। लेकिन सुनील नारायण ने पुल मारते हुए मिड-विकेट की ओर करारा छक्का जड़ा। रबाडा ने अपने पहले ओवर में 3 चौके और एक छक्का खाया था, और इस ओवर में कुल 21 रन आए थे।

KKR vs PBKS: कप्तान अय्यर ने सैम करन को लिया था आड़े हाथों

कोलकाता की पारी का 18वां ओवर सैम करन ने डाला था। श्रेयस अय्यर ने ओवर की तीसरी गेंद पर कड़ा प्रहार करते हुए डीप square leg की ओर छक्का जड़ा था। अय्यर ने फिर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मिड विकेट और पॉइंट की ओर शानदार छक्का जड़ा था।

Exit mobile version