KKR vs LSG (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक दूसरे का सामना करने से पहले दोनों ही टीमें आउट ऑफ फाॅर्म होंगी क्योंकि दोनों ही टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। केकेआर को चेन्नई तो लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली ने हराया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की जारी आईपीएल सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने खेले गए पहले तीन मैचों में जीत हासिल की थी। हालांकि, उन्हें चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस वक्त 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम के बल्लेबाजी फाॅर्म में है, लेकिन स्पिन विभाग का प्रदर्शन ना कर पाना टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ पहला मैच खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम ने लगातार तीन मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम की बल्लेबाजी सलामी जोड़ी क्विंटन डिकाॅक, केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के इर्द-गिर्द घूमती है।
दिल्ली के खिलाफ मैच में पूरन और स्टोइनिस रन नहीं बना पाए थे, जो मैच के बाद उनकी हार का एक मुख्य कारण भी बना था। लेकिन केकेआर के खिलाफ ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की ओर देखेंगे। लेकिन बल्लेबाजी में देवदत्त पडिक्कल ने निराश किया है।
IPL 2024: KKR vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगरिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनूकुल राॅय, मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज, साकिब हुसैन।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डिकाॅक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, यश ठाकुर, अरशद खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मनीमरण सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।
यहाँ देखे:- KKR vs LSG Match Prediction