Virat Kohli (Photo Source: IPL Official Website)
आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। आरसीबी को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा था, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
फाफ डु प्लेसिस के विकेट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की जिम्मेदारी और बढ़ गई थी। विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी विराट कोहली ने फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक ठोक दिया है। यह इस सीजन में विराट कोहली का बैक टू बैक अर्धशतक है।
Virat Kohli ने KKR के खिलाफ 36 गेंदों में ठोका अर्धशतक
पारी की शुरूआत में फाफ डु प्लेसिस के विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम थोड़े दबाव में आ गई थी। लेकिन फिर दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। कैमरून ग्रीन 9वें ओवर में आंद्रे रसल के खिलाफ आउट हो गए। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वरूण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। फिर अगली गेंद पर एक रन भागकर 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-
Looks hungrier than ever.
Spin game solid.
Pace hitting as good as ever.
I don’t think we’re ready for this. @imVkohli 🔥#KKRvsRCB #Kohli https://t.co/mW9lgljSqz
— Vedaant Aggarwal (@vedaantagg) March 29, 2024
King in his Castle 👑🏟️
Virat Kohli has scored big in his 2 #IPL2024 innings in Bengaluru 👊 pic.twitter.com/FG7aVjUEAe
— Aftab Khan 18 (@Aftabmughal180) March 29, 2024
WELL PLAYED, KING KOHLI ⭐
83* runs from 59 balls including 4 fours & 4 sixes when it was tough to score against KKR bowlers – Top knock from the King to remember. pic.twitter.com/8IF3atEdsX
— Cricket lover 👑❤️ (@IamUkar07) March 29, 2024
Virat Kohli KKR team (GG)#RCBvKKR #KKRvsRCB pic.twitter.com/jPIdRqljsF
— thehumoursays (@Utkarshh31) March 29, 2024
Kohli has some cheetah genes man 🔥🔥#RCBvKKR
— ayush tiwari (@ayu_92k6) March 29, 2024
He is on a mission today and I love every bit of that ❤️ pic.twitter.com/cHFAtLM0BE
— Yashvi (@BreatheKohli) March 29, 2024
ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल 15वें ओवर में सुनील नारायण के खिलाफ आउट हुए थे। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेल अहम योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए हैं।