Gautam Gambhir
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2012 और 2014 में अपने नेतृत्व में आईपीएल खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर अब मेंटर को रूप में फिर से केकेआर टीम के साथ जुड़ गए हैं। गंभीर 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन आगामी सीजन से पहले उन्होंने फ्रेंचाइजी को छोड़ने का फैसला किया था।
अब केकेआर की किस्मत बदलने की उम्मीद लिए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज बतौर मेंटर फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए गुरुवार 14 मार्च को कोलकाता पहुंच गए हैं। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर फैन्स के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैन्स भी उनके 7 साल बाद कोलकाता आगमन पर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
The BOSS OF KKR is Back in Kolkata as a Knight after 7 Long Year! 💜#AmiKKR | #IPL2024 pic.twitter.com/14GeMioWan
— Rokte Amar KKR 🟣🟡 (@Rokte_Amarr_KKR) March 14, 2024
बता दें कि गौतम गंभीर 2011 में केकेआर में शामिल हुए और 2017 तक टीम के साथ रहे। इस दौरान केकेआर ने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें दो बार खिताब जीतने में कामयाब रहा।
KKR के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल की, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वह 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रहा। बहरहाल, टीम को 2024 सीजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आपको बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है और कोलकाता अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगा।
KKR का स्क्वॉड आईपीएल 2024 के लिए-
श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, मनीष पांडे, गस एटकिंसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मुजीब उर रहमान, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, दुष्मंता चमीरा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय,