Jake Fraser-McGurk & Sourav Ganguly (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवरों में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 67 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया, और 6 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतक ठोक शानदार डेब्यू किया था।
आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ जेक फ्रेजर मैकगर्क ओपनर के रोल में उतरे थे। इस रोल में भी बल्लेबाज ने अपना जलवा बरकरार रखा और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। पारी के पहले ही ओवर में मैकगर्क ने संदीप वारियर के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा था, वह शॉट देखकर डगआउट में बैठे सौरव गांगुली ने गजब रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पहली गेंद का सामना करते हुए Jake Fraser-McGurk ने जड़ा था शानदार छक्का
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का पहला ओवर संदीप वारियर ने डाला था। ओवर की पहली गेंद को थर्ड मैन की ओर मारकर पृथ्वी शॉ एक रन लेने में कामयाब रहे थे। फिर क्रीज पर Jake Fraser-McGurk आए, और पहली ही गेंद का सामना करते हुए खड़े-खड़े स्ट्रेट छक्का जड़ा था। जेक का यह शॉट देखकर डगआउट में बैठे सौरव गांगुली अपनी सीट से उठे और मुस्कुराते हुए नजर आए।
यहां देखें उसे छक्के का वो वीडियो-
An entertaining brief cameo from Fraser-McGurk comes to an end 👍
P.S – That reaction from Sourav Ganguly 😄
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #GTvDC | @delhicapitals pic.twitter.com/8IKD6LkCS0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
स्पेंसर जॉन्सन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे मैकगर्क
Jake Fraser-McGurk ने फिर पारी के दूसरी ओवर की दूसरी गेंद पर स्पेंसर जॉन्सन के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट की ओर एक और शानदार छक्का जड़ा था। लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जेक विकेट गंवा बैठे। मैकगर्क को कोई रूम नहीं मिला था, उन्होंने फ्लिक किया और मिड-विकेट पर तैनात अभिनव मनोहर ने अच्छा कैच पकड़ा था। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 10 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर आ गई है।